बगैर लाइसेंस के चला रहा था रेत से भरा मिनी ट्रक, पुलिस ने किया जप्त

468

छतरपुर: जिले के बमनोरा थाना में पुलिस द्वारा रेत से भरा 4l7 ट्रक पकड़ने का मामला सामने आया है। जिसे पकड़कर थाने में जप्त किया गया है।

●यह है पूरा मामला…

पुलिस PRO और SDOP शशांका जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घुवारा से शाहगढ सागर रोड पर एक मिनी ट्रक 407 MP 15 G 2533 जिसका चालक रामेश्वर साहू (पिता- छोटे साहू उम्र 36 साल निवासी भगवा जिला छतरपुर) जो कि बिना कागजात के रेत भरकर ले जा रहा था जिसे पकड़ा गया है और उसके खिलाफ थाना बमनोरा में धारा 379, 414 आईपीसी 4 21 खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है।

●लायसेंस भी नहीं..

चेकिंग करने पर चालक के पास डाइविंग लायसेंस भी नहीं पाया गया, जिसपर धारा 3, 181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाही कर वाहन व कागजात जप्त किया गया और आरोपी को बड़ामलहरा न्यायालय में पेश किया गया है।

●इनकी रही संयुक्त कार्यवाही..

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक राज कपूर सिंह बघेल थाना प्रभारी एवं चालक ए एस आई भैया राम एवं प्रधान आरक्षक 44 कल्याण सिंह रहे।