Ratlam : इंदौर-उज्जैन संभाग के खनिज विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी सहायक खनिज अधिकारी संजय लुणावत के खिलाफ रतलाम की एक महिला ने महिला थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। महिला ने जनसुनवाई में इस मामले में आवेदन दिया था। जांच के बाद यह केस दर्ज किया गया है। यह मामला 30 मार्च का है। महिला के आवेदन देने के बाद इसकी गहनता से जांच हुई तब जाकर मामला दर्ज हुआ।
यह घटना 30 मार्च की है, जब महिला ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था। वहां से इसे महिला थाने भेजा गया। इसमें महिला ने बताया था कि सहायक खनिज अधिकारी और खनिज विभाग के इंदौर-उज्जैन संभाग के उड़नदस्ता प्रभारी संजय लुणावत का उनके पास और पति के पास कई बार फोन आए।
लुणावत ने 25000 लेकर पति को वरोठ माता मंदिर के पास बुलाया था। इस पर महिला, उसका पुत्र और पति बताए गए स्थान पर पहुंचे थे। उड़नदस्ता प्रभारी लुणावत ने पति और बेटे के सामने ही उससे छेड़छाड़ की। पति को यह देख गुस्सा आया और हम लोग वहां से चले गए। शिकायत की जांच के बाद महिला थाने ने संजय लुणावत के खिलाफ धारा 354 ए में मुकदमा दर्ज कर लिया है।