Minister Directs Officials Ahead of CM’s Visit : सीएम डॉ यादव की उपस्थिति में आयोजित रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर मंत्री काश्यप ने अधिकारियों की बैठक ली!

709

Minister Directs Officials Ahead of CM’s Visit : सीएम डॉ यादव की उपस्थिति में आयोजित रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर मंत्री काश्यप ने अधिकारियों की बैठक ली!

कॉन्क्लेव के संबंध में DM, SP सहित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश!

Ratlam : सीएम डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में 27 जून को रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर विधायक शहर एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार को कलेक्टर, एसपी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बता दें कि शहर में राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट(राइज) कॉनक्लेव 27 जून को होना प्रस्तावित हैं। कॉनक्लेव के संबंध में मंत्री काश्यप ने कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार, एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौड़ , एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम शहर एवं प्रभारी कमिश्नर नगर निगम रतलाम अनिल भाना को कॉनक्लेव के सफल आयोजन के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 06 20 at 19.14.17 1

शहर के अम्बेडकर ग्राउंड में होने वाली पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली एवं मुख्यमंत्री के आगमन के समय यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री द्वारा उद्योगपतियों, निवेशकों से 3 सेशन में अलग-अलग वन टू वन चर्चा की जाएंगी। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हितग्राहियों/लाभार्थियों को ऋण वितरण/हितलाभ वितरण की तैयारी पूर्व से रखें। उन्होंने कहा कि सफल उद्योगपतियों से भी मुख्यमंत्री के द्वारा संवाद किया जाएगा इसके लिए हितग्राहियों की सूची तैयार कर लें।

एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि इस कॉनक्लेव में 2500 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित होगें। इसमें 1 लाख पात्र को स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण किया जाएगा, 350 करोड़ से अधिक की लागत के 35 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों व क्लस्टर में भवनों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा, 1500 करोड़ से अधिक निवेश की 50 से अधिक इकाइयों का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा। कॉनक्लेव में 500 से अधिक उद्यमियों को आशय पत्र व भूमि आवंटन किया जाएगा एवं 500 से अधिक युवाओं को आफर लेटर का वितरण होगा। मुख्यमंत्री जी के द्वारा 100 से अधिक लाभार्थियों को लोकमाता देवी अहिल्याबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा!