प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी राजमल चौरड़िया का सम्मान किया

1349

प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी राजमल चौरड़िया का सम्मान किया

 *रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट* 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. एस.भदौरिया ने रतलाम के चांदनी चौक स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चौरडिया के निवास पर पहुंचकर उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया।

*इनकी रही उपस्थिति*

इस अवसर पर विधायक चैतन्य काश्यप,डा.राजेंद्र पांडे,दिलीप मकवाना,महापौर प्रहलाद पटेल,राजेंद्र सिंह लुनेरा,कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी,अपर कलेक्टर एम.एल.आर्य,निगमायुक्त अभिषेक गहलोत,एसडीएमसी संजीव पांडे साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और दैनिक परखा जौहर के प्रधान संपादक शेख जौहर हुसैन शैफी,आशीष गांधी,रमेश गर्ग,नवल गांधी, समाजसेवी चन्दनमल घोटा, शब्बीर भाई छाबड़ा आदि मौजूद रहे।