प्रभारी मंत्री सिलावट ग्वालियर पहुँचे, CM चौहान के10 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा 

415

प्रभारी मंत्री सिलावट ग्वालियर पहुँचे, CM चौहान के10 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा 

ग्वालियर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 10 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं जन दर्शन यात्रा की तैयारियों का जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार की देर शाम जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, जिससे सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित हो सकें। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अचलेश्वर मंदिर, सनातन धर्म मंदिर रोड़, इंदरगंज, जयेन्द्रगंज, नदी गेट व फूलबाग बारादरी तक जन दर्शन यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही फूलबाग मैदान पर आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन की तैयारियाँ भी देखीं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने आ रहीं बहनाओं सहित अन्य नागरिकों को निर्धारित स्थल तक पहुँचने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने पर भी बल दिया।

IMG 20230909 WA0106

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर तथा सर्वश्री हरीश मेवाफरोश व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लाड़ली बहना आवास योजना से महिला सशक्तिकरण में जुड़ा एक और आयाम 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि “मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना” अब “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना” के रूप में जानी जायेगी। इस योजना से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और नया आयाम जुड़ा है। इस योजना को सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों के लिये मान्य किया जायेगा। भविष्य में जब-जब प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण की इकाई लागत वृद्धि होगी तब-तब इस योजना के अंतर्गत भी इकाई लागत में वृद्धि की जायेगी।