प्रभारी मंत्री अचानक पहुंचे बस स्टैंड, देखी दीनदयाल रसोई और रैन बसेरा

601

प्रभारी मंत्री अचानक पहुंचे बस स्टैंड, देखी दीनदयाल रसोई और रैन बसेरा

ग्वालियर। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट आज सुबह ग्वालियर प्रवास के दौरान अचानक बस स्टैंड पहुंच गए और बस स्टैंड पर साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बस स्टैंड पर स्थित दीनदयाल रसोई तथा रेन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया एवं भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए।

IMG 20230525 WA0035

इसके साथ ही बस स्टैंड पर स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां रह रहे यात्रियों से चर्चा की। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरा एवं आश्रय स्थल पर तकिया एवं चादर नए व साफ सुधरे होने चाहिए। इसके साथ ही जो पंखे खराब है उन्हें तत्काल बदल बाएं और पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था करें। इसके साथ ही आना आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।