Minister in Waiting: प्रधानमंत्री के MP में 17 सितंबर के दौरे के लिए 2 मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित

449
झूठ बोले कौआ काटे! जातिगत जनगणना का सवाल, मोदी का भौकाल

Minister in Waiting: प्रधानमंत्री के MP में 17 सितंबर के दौरे के लिए 2 मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिला इंदौर और धार में भ्रमण के अवसर पर प्रदेश शासन के दो मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किया गया है।

WhatsApp Image 2025 09 15 at 4.31.58 PM
इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार जिला इंदौर के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और जिला धार में बदनावर के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नामांकित किया गया है।