Minister Injured: मंत्री सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती

2009

Minister Injured: मंत्री सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती

भिंड/ रतलाम: प्रदेश के नगरीय विकास एवं राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के निजी चिकित्सालय में ही भर्ती कराया गया है। बता दें कि ग्वालियर के निकट उनकी कार एक ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई थी।

WhatsApp Image 2023 05 30 at 17.41.28 1

मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मेहगांव विधायक ओ पी एस भदौरिया एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मंत्री ओ पी एस भदौरिया की गाड़ी एनएच 719 पर ओवरटेक करते समय एक ट्रैक्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का ड्राइवर की ओर का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया वहीं ट्रैक्टर भी दो टुकड़ों में विभाजित हो गया।

गनीमत यह रही कि मंत्री को गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि उनके सिर में हल्की चोट लगी है। सूचना मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई मौके पर पहुंच गए और तुरंत मंत्री को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

देखिए वीडियो-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री भदौरिया के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण टांके लगाए हैं। स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बता दें कि ओपीएस भदौरिया रतलाम के प्रभारी मंत्री हैं और कल वे रतलाम में एक धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे।

WhatsApp Image 2023 05 30 at 17.11.42

WhatsApp Image 2023 05 30 at 17.12.57