मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से गाया: मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे,राम आएंगे…

12 सौ दिनों से निराहार व्रत पर चल रहे दादागुरू नर्मदा यात्रा के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे, दादा गुरू के स्वागत में आयोजित हुआ कार्यक्रम

972

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से गाया: मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे,राम आएंगे…

 

छिंदवाड़ा। 12 सौ दिनों से निराहार व्रत पर चल रहे दादागुरू नर्मदा यात्रा के बाद पहली बार सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस मौके पर नर्मदा मिशन परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह दादागुरू पर पुष्प वर्षा की गई। दोपहर को पूजा शिवी लॉन में आयोजित भजनों पर दादा गुरू परिवार झूम उठा।

 

दादा गुरू के दर्शन करने पहुँचे प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी अनोखा रूप यहां देखने को मिला, उन्होंने मंच से सुप्रसिद्ध भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे… और जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…दोनों भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। दादा गुरू ने सभी को आशीर्वाद दिया और इसके बाद जबलपुर रवाना हुए।