मंत्री काश्यप ने जिले की अद्वितीय सोनी आर्ट गैलेरी का किया भव्य शुभारंभ!

सोनू सोनी द्वारा मंत्री चेतन्य काश्यप को उनकी माताजी की तस्वीर भेंट की!

681

मंत्री काश्यप ने जिले की अद्वितीय सोनी आर्ट गैलेरी का किया भव्य शुभारंभ!

रतलाम : शहर की सैलाना रोड पर श्री राम मंदिर के सामने स्थित सोनी आर्ट गैलेरी का भव्य शुभारंभ शनिवार को लघु सूक्ष्म एवं उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के कर कमलों से हुआं।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास स्थित देश के विख्यात मंदिर श्री सांवरिया सेठ से पधारे मुख्य मंहत (पुजारी) भगवान दास जी महाराज, हिमांशु जी महाराज ने पूजन अर्चन कर परिजनों को आशीर्वाद प्रदान किया।

IMG 20240729 WA0080

शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, भाजपा सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, भाजयुमो मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल सहित सोनी परिवार के सदस्य मौजूद थे।

IMG 20240729 WA0083

जहां पर आएं सभी आगंतुकों द्वारा सोनी आर्ट गैलेरी की प्रशंसा की गई। स्मृति चिन्ह के रूप में मंत्री काश्यप को उनकी माताजी श्रीमती तेजकुॅवर बाई काश्यप की तस्वीर भेंट की गई तथा उपस्थित अन्य अतिथियों को श्रावण मास के पावन पर्व अवसर पर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की गई।