राज्यमंत्री कुशवाह की माताजी का निधन

474

राज्यमंत्री कुशवाह की माताजी का निधन

भोपाल: मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं विधायक ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र भारत सिंह कुशवाह की माताजी का निधन हो गया है।

मंत्री कुशवाह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते ही ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि:

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…

अत्‍यंत द्रवित हृदय के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी पूज्य माता जी श्रीमति द्रौपदी बाई जी (पूर्व सरपंच) 102 वर्ष की अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कैलाश लोक गमन कर गई है।

उनकी अंतिम यात्रा आज 28 अगस्त 2023 को सुबह 8.00 बजे ग्वालियर के दंगियापुरा स्थित पैतृक निवास से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

आपकी जीवन तपस्या को सहस्त्रों प्रणाम माँ 🙏🏻
भारत सिंह कुशवाह
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं विधायक ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र

WhatsApp Image 2023 08 28 at 09.10.29