मंत्री पटेल ने सड़क दुर्घटना में 2 घायलों को भेजा अस्पताल

दोनों के उपचार हेतु डॉक्टर को दूरभाष पर दिए निर्देश

287

मंत्री पटेल ने सड़क दुर्घटना में 2 घायलों को भेजा अस्पताल

दमोह : प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल अपने भ्रमण से वापिस लोट रहे थे, कि ग्राम भटेरा बकायन के पास सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को अपने फॉलो वाहन के द्वारा वहां से अस्पताल के लिए रवाना किया ।

उन्होंने बताया कि दोनों को दुर्घटना में चोट के कारण काफी ब्लीडिंग हो रही थी । श्री पटेल ने न केवल उन्हें अपने फॉलो वाहन से अस्पताल भेजा या बल्कि मोबाइल पर डॉक्टर को भी उपचार के संबंध में चर्चा की और समुचित उपचार के संबंध मे निर्देश दिए।