मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने ठोकी ताल: कांग्रेस सोचे या ना सोचे पेमा पटेल जब तक है बड़वानी विधान सभा सीट कोई हरा नहीं सकता

722

मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने ठोकी ताल: कांग्रेस सोचे या ना सोचे पेमा पटेल जब तक है बड़वानी विधान सभा सीट कोई हरा नहीं सकता

बड़वानी – कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने ठोकी ताल , कांग्रेस सोचे या ना सोचे पेमा पटेल जब तक है बड़वानी विधान सभा सीट कोई हरा नहीं सकता , हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता .

जिले के चारो विधानसभा भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी , प्रधानमंत्री मोदी और सीएम शिवराज की योजना से सभी हो रहे लाभान्वित , युवाओं और पंचायत सचिव के लिए कदम उठाए , 15 महीने की कांग्रेस सरकार में लोग हताश हो गए थे , मोदी को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती , वैसे ही मप्र में शिवराज है जिले में आए थे तो 135 जगह स्वागत किया.

https://youtu.be/iALxuEzLijo

कांग्रेस कहती है करती कुछ नही भाजपा जो कहती वो करती है , भारत देश आज सुखी देश है , श्रीनगर में सेना के जवानों से बात हुई मोदी और अमित शाह की ही याद करते है , क्योंकि पहले की सरकार जिम्मेदारी नही लेती थी , अब इन्होंने कह दिया जैसा करे वैसा जवाब दो , आज विदेश में भारत की मोदी की वाह वाही हो रही , आज विदेश में भारत के रहने वाले सांसद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने है , भारत का नाम बढ़ेगा तो सबका हौसला बढ़ेगा , भाजपा को दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती , कांग्रेस में कांग्रेस के ही झगड़े है , 1 नही 4 से 5 लोग चुनाव लडना चाहते है , मेरे लिए तो ऊपर वाले का भी सहयोग है , की में गरीबों का काम करू , पिछली विधानसभा 58 हजार मत से जीता हूं ।