मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने जिला चिकित्सालय की सुविधाओं का किया निरीक्षण

715

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय विभाग मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर निर्मित एवं निर्माणाधीन आक्सीजन निर्माण संयंत्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर, उचित निर्देश भी दिये।

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर के पास निर्मित ऑक्सीजन एवं निर्माणाधीन लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र इकाई का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे एवं सिविल सर्जन डाॅ. अरविंद सत्य से जानकारी लेने पर पाया कि पूर्व में निर्मित आक्सीजन संयंत्र चालू है एवं उससे ट्रामा सेंटर में बनाये गये आईसीयू सहित 50 बिस्तरों पर ऑक्सीजन देने की व्यवस्था है।

साथ ही अधिकारी द्वय ने बताया कि वर्तमान में 6 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ है। जिसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जायेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ट्रामा सेंटर में निर्माणाधीन सिटीस्कैन कक्ष का भी निरीक्षण कर, निर्देशित किया कि निर्माणाधीन इकाईयों का निर्माण कार्य और तेजी से करवाया जाये। जिससे लोगों को इनकी सुविधा जल्दी से जल्दी मिलने लगे।

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने महिला चिकित्सालय परिसर भी पहुंचकर वहां पर निर्मित ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण कर, पाया कि यह ऑक्सीजन संयंत्र भी 24 घंटे क्रियाशील है और इसका लाभ रोगियों को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री पटेल ने चिकित्सालय परिसर में बन रहे बच्चों के निर्माणाधीन आईसीयू का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान केबिनेट मंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि सर्वश्री सुभाष जोशी, कृष्णा गोले, भागीरथ कुशवाह, भगवती प्रसाद शिन्दे, विकास यादव, श्रीमती अभिलाषा सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी थे।