मुख्यमंत्री से मंत्री सिलावट ने सोयाबीन फसल में हुये नुकसान के सर्वे की मांग की

455
मुख्यमंत्री से मंत्री सिलावट ने सोयाबीन फसल में हुये नुकसान के सर्वे की मांग की

मुख्यमंत्री से मंत्री सिलावट ने सोयाबीन फसल में हुये नुकसान के सर्वे की मांग की

इंदौर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने येल्लो मोझेक वायरस बीमारी से खराब हो रही सोयाबीन फसल का सर्वे कराने की मांग की है। अत्यधिक वर्षा के कारण कई जगह सोयाबीन में फली आए बिना ही वह पीली हो गई है और पत्तियां झड़ने लगी है। जिससे किसानों में निराशा का माहौल बन गया है। इंदौर के आसपास मालवा के कई क्षेत्रों में इस बीमारी से सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री से मिलकर निवेदन किया है कि इसके लिए व्यापक सर्वे पूरे प्रदेश में कराया जाए। जिससे किसानों को मदद मिलेगी और फसलों को होने वाले नुकसान को भी आंकलित किया जा सकेगा। मंत्री श्री सिलावट के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वासन देते हुए कहा है कि इस बारे में कृषि विशेषज्ञ और वैज्ञानिकों से चर्चा कर प्रदेश के किसानों के हितों के संरक्षण के लिए जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा।