

झूठी रिपोर्ट, पुलिस का रवैया और बेटे पर फर्जी मामले से दुखी मंत्री!
– अरुण पटेल
मध्यप्रदेश विधानसभा में अक्सर विधायकों के निशाने पर पुलिस का व्यवहार रहता है। यहां तक कि 21 मार्च शुक्रवार को पुलिस प्रताड़ना संबंधी प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भावुक हो गये। वे गृह विभाग से जुड़े पुलिस प्रताड़ना संबंधी प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
विधानसभा में उस समय एक प्रकार से सन्नाटा पसर गया जब राज्यमंत्री पटेल भावुक हो गये और उत्तर नहीं दे पाये, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपने को संभालते हुए उत्तर दिया। यह मामला रीवा जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और उनके पुत्र विभूति नारायण मिश्रा के ऊपर फर्जी प्रकरण बनाये जाने को लेकर था। प्रश्न पूछते-पूछते पहले तो मिश्रा भावुक हुए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि मेरा बेटा आत्महत्या कर लेगा, हमारी क्या औकात है। कांग्रेस के अधिकांश विधायकों ने मिश्रा का समर्थन करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान लगाये। सदन की भावना को ध्यान में रखते हुए अंततः राज्यमंत्री पटेल ने थाना प्रभारी अवनीश पांडे को निलंबित करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की घोषणा की और कहा कि झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि भोपाल और इंदौर का मास्टर प्लान तैयार है और केंद्र के सुझावों पर उसमें बदलाव किया जा रहा है। हर शहर की प्लानिंग 25 साल के लिए हो इस पर हम अभी से काम कर रहे हैं। शहरों के विकास की गति तेज करने के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देने में सहयोग करें। इंदौर-भोपाल के मास्टर प्लान को मार्च अन्त तक अंतिम रुप दे दिया जायेगा। यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने की रिपोर्ट जनता के बीच लाई जायेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विधायक नारायण पट्टा के साथ भी घटना हुई है, पुलिस गलत करे और हम मनोबल बढ़ाने की बात करें यह कहीं से भी उचित नहीं। विधायकों से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अभय मिश्रा ने थाना चौरहटा में अपने और पुत्र के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का मामला उठाते हुए कहा कि मोटर साइकिल और स्कार्पियों की दुर्घटना में उन्हें आरोपित बना दिया गया। उस समय थाना प्रभारी अवनीश पांडे थे। बाद में हुई उच्च स्तरीय जांच में प्रकरण समाप्त कर दिया गया। प्रकरण दर्ज करने वाले ने ही खात्मा किया।
एफआईआर में उनका नाम है, जनप्रतिनिधि के सम्मान की बात की जाती है। लेकिन, पुलिस ऐसा व्यवहार करती है, फर्जी मामलों में फंसा कर ऐसा किया जाता है, मेरा बेटा इतना डरा हुआ है कि दो वर्ष से त्यौहार मनाने नहीं आया, हम दूसरों को क्या न्याय दिलायेंगे, क्या औकात है हमारी। जहां तक राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का सवाल है वे भी उत्तर देते समय भावुक हो गये और रो पड़े।
उल्लेखनीय है कि उनके बेटे के साथ भोपाल में पुलिस ने दुर्व्यवहार किया था, वे स्वयं भी रात में थाना पहुंचे थे, उनका भी यह दर्द सामने आ गया। प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने स्वयं को संभालते हुए कहा कि अभय मिश्रा के मामले में रिपोर्ट करने वाला और खात्मा लगाने वाला एक नहीं है, एफआईआर हरिचरण पटेल ने की और विवेचना राजेश तिवारी ने, दोनों ही उपनिरीक्षक स्तर के हैं। भोपाल से अधिकारियों को भेज कर उच्च स्तरीय जांच करायेंगे, सभी सुरक्षित हैं किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और पुलिस का मनोबल बना रहे इसका भी ध्यान रखा जायेगा।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का कहना था कि बेटे का दोष यह है कि वह राजनीतिक परिवार से आता है, झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये। पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध भी विभागीय जांच हो क्योंकि विधायक से जुड़े मामले में उनकी जानकारी के बिना कार्रवाई नहीं हो सकती। कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत का आरोप था कि पुलिस का व्यवहार अब दुर्व्यहार में परिवर्तित हो गया है और पुलिस वाले सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटे भी जा रहे हैं।
और यह भी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास का सपना साकार हो रहा है और चम्बल सुनहरा इतिहास लिख रहा है। चंबल की भूमि उपजाऊ है, कमाऊ है और टिकाऊ है, चंबल जैसा टिकाऊ जज्बा और कहीं नहीं दिखता। मुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच व प्रदेश सरकार के संकल्प के कारण अनेक औद्योगिक इकाइयां प्रदेश में आरम्भ हुई हैं। इनके प्रारम्भ होने से ग्वालियर-चम्बल के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
डॉ यादव का कहना है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए हरसंभव कार्य किया जा रहा है। इनवेस्टर समिट में रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव से न केवल देश बल्कि विदेश से भी इनवेस्टर को आमंत्रित करने का काम किया गया है जिसके सार्थक परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं।