मंत्री ने दी सस्पेंशन की चेतावनी: गश खाकर गिरे बीईओ, बिलासपुर समीक्षा बैठक में हड़कंप

195

मंत्री ने दी सस्पेंशन की चेतावनी: गश खाकर गिरे बीईओ, बिलासपुर समीक्षा बैठक में हड़कंप

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक उस समय अचानक सुर्खियों में आ गई, जब कड़ी समीक्षा के दौरान कोटा ब्लॉक के बीईओ नरेंद्र मिश्रा बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर पड़े। यह घटना स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की मंत्री बनने के बाद पहली संभागीय समीक्षा बैठक में सामने आई, जिसमें उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील न बरतने का स्पष्ट संदेश दिया।

▪️समीक्षा बैठक में उठे अटैचमेंट के सवाल

▫️बैठक में जेडी, डीईओ, बीईओ सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने स्कूलों की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, निरीक्षण व्यवस्था और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर विस्तार से समीक्षा शुरू की। इसी दौरान शिक्षकों के नियम विरुद्ध अटैचमेंट का मुद्दा सामने आया। मंत्री ने कोटा के बीईओ से अटैचमेंट को लेकर स्पष्ट जानकारी मांगी। जवाब में पहले एक शिक्षक का उल्लेख किया गया, लेकिन पूछताछ आगे बढ़ने पर संख्या बढ़कर छह तक पहुंच गई। इस विरोधाभास पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई।

▪️निलंबन की चेतावनी और बिगड़े हालात

▫️अनियमितता पर मंत्री ने बीईओ को सस्पेंड करने तक की चेतावनी दी। सूत्रों के अनुसार, लगातार सवाल और कड़े रुख के बीच बीईओ नरेंद्र मिश्रा पर मानसिक दबाव बढ़ गया। इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर पड़े। बैठक स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई।

▪️अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

▫️मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल चिकित्सा सहायता बुलवाई और बीईओ को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और निगरानी में उपचार जारी है। घटना के बाद बैठक कुछ देर के लिए रोकी गई, फिर अन्य बिंदुओं पर समीक्षा आगे बढ़ाई गई।

▪️मंत्री का सख्त संदेश

▫️बैठक के दौरान मंत्री गजेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग में अनुशासन और नियमों का पालन सर्वोपरि है। बिना नियम के अटैचमेंट, लापरवाही और गलत जानकारी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं और प्री बोर्ड तैयारियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश भी दिए।