Minister Will be Married to IPS : IPS ज्योति यादव बनेगी मंत्री की दुल्हन!
Chandigarh : भगवंत मान की सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस इसी महीने शादी करने जा रहे हैं। उनकी दुल्हन बनेगी पंजाब कैडर की 2019 बैच की IPS अधिकारी डॉ ज्योति यादव। हरजोत बैंस पंजाब की आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से विधायक है। वे अपने पैतृक स्थान आनंदपुर साहिब में ही शादी करेंगे। ज्योति यादव फ़िलहाल मानसा में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। इस महीने 25-26 मार्च को हरजोत बैंस और ज्योति यादव की शादी हो सकती है, इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से हरजोत सिंह बैंस और डॉ ज्योति यादव का विवाह होने वाला है। हरजोत बैंस की शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई दिग्गज शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य पार्टियों की राजनीति हस्तियां भी उनके शादी
समारोह में शिरकत कर सकती हैं।
डॉ ज्योति यादव पहले लुधियाना में ADCP भी रह चुकी हैं। उनका परिवार हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरह आईपीएस अधिकारी डॉ ज्योति यादव भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हरजोत सिंह बैंस के जहां इंस्टाग्राम पर 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं आईपीएस ज्योति यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 68 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पेशे से वकील हैं हरजोत
पेशे से वकील 31 साल के हरजोत सिंह बैंस आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। बैंस ने आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से स्पीकर रहे राणा केपी सिंह को 45 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इससे पहले वो 2017 में लुधियाना की साहनेवाल सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन तब वो हार गए थे।
सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की विशेष मुहिम
पंजाब के शिक्षा मंत्री अपनी सरकार की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की विशेष मुहिम चला रहे हैं। एक ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि विशेष अभियान के तहत एक दिन में (10 मार्च को) एक लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया। इनमें से कई बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।