Minister Wishes Swimmer Good Luck : कैबिनेट मंत्री काश्यप ने तैराक अब्दुल कादिर को दी शुभकामनाएं!

- इजिप्ट में 3 से 9 दिसंबर तक होने वाली तैराकी की अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अब्दुल लेगा भाग!

606

Minister Wishes Swimmer Good Luck : कैबिनेट मंत्री काश्यप ने तैराक अब्दुल कादिर को दी शुभकामनाएं! 

Ratlam : रतलाम के तैराक अब्दुल कादिर (इंदौरी) का इजिप्ट में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग स्पर्धा में चयन होने पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी। अब्दुल ने मंत्री काश्यप को बताया कि उक्त स्पर्धा इजिप्ट के कायरो में 3 से 9 दिसंबर तक आयोजित होगी।

इसके पूर्व अब्दुल ने अक्टूबर माह में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में 50 मीटर बटरफ्लाई एवं 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में गोल्ड मेडल जीते थे, जिसके आधार पर अब्दुल का चयन अब अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है, जिसमें वह 50 मीटर बटरफ्लाई एवं 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में भाग लेगा। इजीप्ट जाने से पहले अब्दुल ने मंत्री श्री काश्यप से मुलाकात की।

काश्यप ने उसे शुभकामनाएं देते हुए भारत का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, कोच राजा राठौड़, उमंग पोरवाल एवं हुसैन इंदौरी उपस्थित रहें।