Minister’s Brother’s Bill : ऊर्जा मंत्री के भाई का 1.5 करोड़ का बिजली बिल बाकी!

बिजली कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की, नोटिस तक नहीं दिया!

774

Gwalior : प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर अपनी हरकतों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। पर इन दिनों वे दूसरे कारणों से खबरों में छाए हैं। कहा जा रहा है कि उनके भाई पर डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बाकी है। फिर भी बिजली कंपनी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की और न कोई नोटिस भेजा। इस भाई की स्टोन क्रशर मशीन है।

इस बारे में जब ऊर्जा मंत्री से मीडिया ने सवाल पूछा तो वे वहां से भागते नजर आए और हाथ जोड़कर वहां से निकल लिए। जब वे घटना सामने आई वे ग्वालियर में थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आपके रिश्तेदार पर बिजली बकाया है, तो मंत्री ने कहा कि पहले पूरी जानकारी ले लो! लेकिन, जब उनसे आगे कोई जवाब नहीं बना तो वह वहां से हाथ जोड़कर चले गए।

प्रधुम्न सिंह तोमर पर आरोप लग रहे हैं, कि उनके भाई पर डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल बकाया है। फिर भी बिजली कंपनी मंत्री के भाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बताया जा रहा है कि उनके भाई का ग्वालियर में स्टोन क्रशर है और इसका ही बिल बकाया है।

एक साल बीत चुका है, लेकिन बिजली विभाग ने न तो कोई नोटिस जारी किया और न वसूली की कार्रवाई की। अब इस मामले को लेकर राजनीतिक दल राज्य सरकार पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा कि मंत्री के भाई के क्रशर पर डेढ़ करोड़ रुपए का बिल बकाया है, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऊर्जा मंत्री अक्सर बिल समय पर जमा करने की बात करते हैं और इसके लिए सरकार अभियान भी चलाती रही है।

इतने का बिजली बिल बकाया
मंत्री के भाई के स्टोन क्रशर पर 1 करोड़ 51 लाख 7 हजार 889 रुपए का बिल बकाया है। आमतौर पर 100, 200, 500 और 1000 रुपए का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है। इसे लेकर ही कांग्रेस राज्य सरकार पर हमला कर रही है। बिजली विभाग की तरफ से लगातार बिल भेजा जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।