Minister’s Portfolios Are Decided in Delhi : CM दिल्ली पहुंचे, मंत्रियों के विभागों को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे! 

'मीडियावाला' ने पहले ही संकेत दिया था!  

1240

Minister’s Portfolios Are Decided in Delhi : CM दिल्ली पहुंचे, मंत्रियों के विभागों को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे! 

   Bhopal : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रात दिल्ली पहुंच गए। माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर उन्हें दिल्ली बुलाया गया है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों के विभाग वितरण को लेकर कल दिल्ली में पार्टी हाईकमान से चर्चा करके मंत्रियों के विभाग फाइनल कर सकते है। बता दे कि मंत्रिमंडल का विस्तार हुए 4 दिन हो चुके है लेकिन अभी तक मंत्रियों के विभागों का वितरण नहीं हो सका है।

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर पिछले 4 दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर इसमें रुकावट कहां आ रही है। क्योंकि, सामान्यतः मंत्रियों की शपथ विधि के अगले दिन उन्हें विभाग सौंप दिए जाते हैं। लेकिन, मोहन यादव मंत्रिमंडल को चार दिन हो गए और अभी भी कोई ऐसे संकेत नही थे कि विभागों का वितरण कब होगा।

माना जा रहा था कि मलाईदार विभागों को लेकर मुख्यमंत्री पर दबाव है, इस वजह से फैसला नहीं ले पा रहे हैं। ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभागों के लिए मुख्यमंत्री से बात की है। जबकि, मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री भी हैं, जो बड़े विभागों के दावेदार हैं, जिन्हें सरकार में महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद सिंह पटेल जैसे नेता भी हैं, जो महत्वपूर्ण विभागों की इच्छा रखते हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने हाईकमान से इस बारे में बात करना चाहा और और आज रात दिल्ली रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि ‘मीडियावाला’ ने इस बारे में पहले ही संकेत दिया था कि मंत्रियों की लिस्ट मुख्यमंत्री की तीन दिल्ली यात्राओं के बाद फाइनल हुई थी, अब विभागों का बंटवारा भी दिल्ली की सहमति से होगा जो सही निकला।