Minister’s Resignation : सरकार में अपनी उपेक्षा से नाराज राज्य मंत्री का इस्तीफ़ा?

मंत्री और उनके बीच काम का बंटवारा नहीं हुआ, कोई अफसर भी नहीं सुनता!

969

Minister’s Resignation : सरकार में अपनी उपेक्षा से नाराज राज्य मंत्री का इस्तीफ़ा?

मंत्री और उनके बीच काम का बंटवारा नहीं हुआ, कोई अफसर भी नहीं सुनता!

Lucknow : योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के इस्तीफा देने की जानकारी बाहर आई है। बताया गया कि वे अपनी उपेक्षा से नाराज हैं। अभी तक अपने विभाग में काम का बंटवारा न होने से नाराज दिनेश खटीक मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं गए थे। विभाग के मंत्री और उनके बीच काम का बंटवारा न होने से नाराज दिनेश खटीक ने CM योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी थी, पर जब उन्हें लगा कि उनकी बात को अनसुना कर दिया गया तो उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी दिनेश खटीक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन, उनका फोन बंद मिला। दिनेश खटीक, राज्य के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री हैं।
दिनेश खटीक, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी राज्य मंत्री थे। इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली। दिनेश खटीक इस बात से भी नाराज हैं कि विभाग के अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे। अभी तक उनके इस्तीफे की पुष्टि नहीं की गई है।
दिनेश खटीक की नाराजगी उस वक्त सामने आई जब सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में में कैबिनेट मीटिंग होना थी। इस बैठक में दिनेश खटीक नहीं आए। यह भी कहा जा रहा है कि बीते दिनों विभाग में हुए तबादलों को लेकर भी तनातनी थी जिसमें राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बात नहीं मानी गई थी। बीते दिनों एक मामले में दिनेश खटीक एक मामले को लेकर खुद थाने पहुंचे थे। वहां पुलिसकर्मी के साथ उनका कथित तौर पर विवाद हुआ था। खटीक ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली जिससे वह नाराज थे।