Minister’s Son’s Hooliganism : मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी, बच्चों से मारपीट, फायरिंग, लोगों ने खदेड़ दिया

1086

 

 

Patna : बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले में नौतन से भाजपा विधायक और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू ने गुंडागर्दी करते हुए बगीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ मारपीट की। बाद में मंत्री नारायण साह के बेटे ने धौंस दिखाते हुए हवाई फायरिंग भी कर दी। जिससे भगदड़ मच गई। एक बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने मंत्री की सरकारी गाड़ी से आए उसके बेटे को जमकर खदेड़ा। इस दौरान सरकारी गाड़ी छोड़कर मंत्री का बेटा भाग गया। लोगों ने वाहन पर लगी मंत्री की नेम प्लेट को तोड़ दी और उनके गाड़ी को घेरकर जमकर विरोध किया।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मंत्री के बेटे द्वारा इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया। मौके से मंत्री का बेटा फरार हो गया है। गोली से जनार्दन प्रसाद पिता लालबाबू प्रसाद हरदिया घायल हुए हैं। उनको ग्रामीणों की मदद से बेतिया GMCH अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पर्यटन मंत्री नारायण साह ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की बात कही है जबकि मामला ज़मीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया गया।