Minister’s Style : प्रधानमंत्री की स्तुति में 1 मंत्री ने जमकर झटके दिखाए!

मंच पर मंत्री जी को लोगों ने इस अंदाज में पहली बार देखा

1217

Khandwa : इन दिनों मध्य प्रदेश के मंत्रियों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समर्थन में भाषण देने की होड़ सी लगी है। जिसे जब भी मौका मिलता है वह छोड़ता नहीं।

खंडवा जिले से MLA और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जिस तरह भाषण दिया वह सुनने लायक कम देखने लायक ज्यादा था। उन्होंने बार-बार हाथ झटक झटककर प्रधानमंत्री को गरीब और गरीब कल्याण का भगवान बताने की कोशिश की।

 

उनका कहना था कि प्रधानमंत्री तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी सबसे अलग है। वे दिल्ली में बैठकर देश के हर घर पर नजर रखते हैं कि कहीं किसी घर में कोई बच्चा भूखा न सो जाए। इसके लिए हर महीने गरीबों के लिए पांच-पांच किलो राशन हर घर में भेजा जा रहा है। यह योजना आज भी लागू है।

मंत्री विजय शाह का अंदाज वाकई देखने लायक और अजब गजब था। वे जिस तरह बार-बार झटक झटककर प्रधानमंत्री की स्तुति कर रहे थे और एक ही बात को दोहरा रहे थे उसे देखकर समझा जा सकता है उनका खास अंदाज है। नजदीक से जानने वालों को पता है कि मंत्री जी का ये अंदाज कब दिखाई देता है!