Minister’s Terror Complaint : उद्योग मंत्री के आतंक से दुखी व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा!

शिकायती पत्र सौंपकर SP से सुरक्षा की गुहार लगाई, मंत्री प्रतिनिधि ने आरोपों को नकारा 

1632

Minister’s Terror Complaint : उद्योग मंत्री के आतंक से दुखी व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। महिला के वीडियो की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी, कि आज दत्तीगांव से तथाकथित रूप से पीड़ित कारोबारी नितिन नांदेचा ने एसपी को शिकायती पत्र देकर उनके आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। सौंपे गए आवेदन में कहा गया कि उद्योग मंत्री दत्तीगांव द्वारा मुझे मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

शिकायत में कहा गया कि प्रार्थी के स्वामित्व के वाहन, भूमि एवं व्यवसाय पर गैर कानूनी रूप से कब्जा किए जाने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। नितिन नंदेचा बदनावर निवासी होकर दत्तीगांव के बिजनेस पार्टनर रहे हैं। लेकिन, जब से इनकी होटल में एक महिला द्वारा दत्तीगांव के खिलाफ अपशब्द बोलने की घटना हुई, तब से नितिन नंदेचा दत्तीगांव के निशाने पर आ गए।

इस संबंध में पीड़ित नितिन नंदेचा ने बताया कि मैं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री के कारण बहुत परेशानी में रहा हूँ। गत डेढ़ महीने से और उसके पहले से मुझे प्रताड़ित किया किया जा रहा था। इसलिए आज एसपी कार्यालय आकर एक आवेदन दिया है। मेरे परिवार की जान की सुरक्षा और उन्होंने दबंगई से जो मेरी जमीन कब्जे में ले रखी है, उस संबंध में भी आवेदन दिया है।

नंदेचा ने कहा कि मुझ पर डेढ़ महीने पहले एक आदिवासी के नाम पर आरोप लगाकर एससी एसटी एक्ट के तहत मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आशंका है कि मुझपर ऐसे और भी मामले लगाए जा सकते हैं। इस संबंध में आज मैंने एसपी साहब के समक्ष उपस्थित होकर अपनी फरियाद की है। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था, इसलिए मैं डरते हुए धार कार्यालय आया हूँ। मैंने अपनी सारी समस्या लिखकर अवगत कराया है। मेरे नाम से जो फर्जी बैंक अकाउंट और जीएसटी नंबर ले रखे हैं, उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उसकी भी मैंने जानकारी दी है।

आवेदन में कहा गया कि आने वाले समय में मुझे कोई समस्या हो, तो उसके लिए सब कुछ ज्ञापन में लिख दिया है। मेरे होटल में जो तोड़फोड़ हुई, उस पर बदनावर थाने को कार्रवाई करना थी, पर वह भी नहीं हुई। न घर के अंदर घुसकर मंत्री के लोगों ने जो किया वो सब भी मैंने आवेदन में कहा है। मांग की गई है कि उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाए। साथ ही मंत्री और बदनावर विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव मुझे डरा, धमका रहे हैं उसका भी मैंने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जल्दी से जल्दी कड़ी कानूनी कार्रवाई जाए। मेरे साथ जो हो रहा है, उससे पूरा परिवार आहत है और घर के अंदर ही कैद है।

एसपी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस संदर्भ मे शिकायत प्राप्त हुई है। इस प्रकरण की जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा करवाई जा रही है। जांच के बाद जो भी उचित कार्यवाही होगी, की जाएगी। इसमें नितिन नांदेचा नामक व्यक्ति फरियादी है। जो शिकायत प्राप्त हुई है उसकी जांच करवाई जा रही है।

धमकाने के आरोप गलत   .

इस संबंध में राजवर्धनसिंह दत्तीगांव से भी संपर्क की कोशिश की गई, पर नहीं हो सका। इस बीच बदनावर के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सराफ ने एक बयान में कहा कि दोनों परिवारों के बीच में पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। मैं खुद मंत्री के साथ उनकी होटल में हुए शादी समारोह में गया था। दोनों के बीच क्या लेनदेन है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। जान से मारने की धमकी देने के आरोप निराधार है।

एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार इस संबंध में उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह ने कहा कि यह मामला चुनावी वर्ष को देखते हुए मेरे खिलाफ साजिश है।