Minor Administrative Reshuffle: 3 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

381
CG News
Shortage of IAS Officers

Minor Administrative Reshuffle: 3 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों का स्थानांतरण करके एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण Administrative Reshuffle किया है।

1993 बैच के IAS अधिकारी अपर मुख्य सचिव (ACS) श्री प्रभात कुमार मिश्रा को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उन्हें योजना एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मिश्रा इससे पहले सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग में जल संसाधन अन्वेषण एवं विकास विभाग तथा परियोजना निदेशक, एआईडीएम का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं।

राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) डॉ. मनोज पंत (1991 बैच के IAS अधिकारी), जिन्हें कुछ घंटे पहले ही सिंचाई और जलमार्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, को पश्चिम बंगाल सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

1993 बैच की IAS अधिकारी सुश्री रोशनी सेन को जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग का नया ACS तथा एडीएमआई का प्रोजेक्ट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। यह विभाग पहले IAS मिश्रा के पास था। वे अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में मत्स्य पालन, जलीय कृषि, जलीय संसाधन तथा मछली पकड़ने के बंदरगाह की देखभाल करती रहेंगी तथा पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में जिम्मेदारियां निभाएंगी।