Minor Brothers Drowned : कान्हा नदी में बहे दो भाइयों में एक का शव मिला, दूसरे की तलाश!

361
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : दो मासूम सगे भाई शुक्रवार को नदी के बहते पानी में बह गए। सूचना के बाद NDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू कर दोनों को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन, शाम तक उनका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया, आज सुबह से फिर दोनों की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम पहुंची। एक बच्चे का शव मिल गया है।
यह घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शंकर बाग इलाके की है। शंकर बाग में रहने वाले क्षेत्र में बहने वाली कान्ह नदी के पास खेल रहे थे। इसी दौरान 5 साल के कृष बंसल का पैर फिसला और नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। इसे बचाने के लिए उसके 9 साल के भाई यश बंसल ने कोशिश की तो वह भी तेज बहाव की चपेट में आ गया। लोगों ने बच्चों को पानी में बहते हुए देखा तो वे मदद के लिए पहुंचे। लेकिन, बहाव इतना तेज था कि कुछ ही पलों में दोनों मासूम भाई पानी में ओझल हो गए।
इनके नदी में बहने की खबर बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसबीआरएस और निगम की टीम को भी बुलाया और दोनों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दोपहर में हुई घटना के बाद शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चला। लगभग छह घंटे तक चली तलाश के दौरान अंधेरा हो गया, इसके चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था।
आज सुबह से फिर दोनों की तलाश में सर्चिंग की गई और एक बच्चे का शव मिल गया। यश का शव आज दोपहर हाथीपाला पुल के नीचे नाले से मिला। रावजी बाजार टीआई प्रीतम सिंह ने बताया कि आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद हाथीपाला पुलिस के नीचे खान नाले में से यश बंसल की लाश मिली, हालांकि अभी तक क्रश की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि पानी के तेज बहाव में किसी नाले के पाइप में दूसरा शव फंस गया होगा। हालांकि रेस्क्यू टीम के साथ गोताखोर भी तलाश में जुटे हैं।