नाबालिक पर एयर गन से किया फायर, इलाज के दौरान मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

172
Young Man Died

नाबालिक पर एयर गन से किया फायर, इलाज के दौरान मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के बिजावर में एक 16 वर्षीय नाबालिग की एयरगन का छर्रा पेट में लगने से मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसे 5 घंटे तक सही इलाज नहीं मिल सका जिससे उसकी जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक घटना बिजावर थाना क्षेत्र के जेल मोहल्ला की है जहां तालाब के पास बैठे हुए नाबालिग को एयरगन से गोली मार दी जिसे पहले बिजावर उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां जिला अस्पताल से ले जाकर पहले निजी अस्पताल में इलाज कराया और हालत बिगड़ने पर फिर जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं अब आरोप हैं कि समय पर प्रॉपर ईलाज न मिल पाने के चलते उसकी मौत हो गई, और यदि समय रहते इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
मौत की खबर सुनकर आरोपी जिला अस्पताल से भाग खड़े हुए, जिन्हें पुलिस घेराबंदी करके दबोच लिया है।