Minor IAS Reshuffle: 5 IAS अधिकारियों के तबादले

6365
Delhi Administrative Reshuffle

Minor IAS Reshuffle: 5 IAS अधिकारियों के तबादले

नई दिल्ली: नई दिल्ली सरकार ने आज पांच IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी द्वारा अनुमोदित इस आदेश के अनुसार 1993 बैच के अधिकारी प्रशांत गोयल को प्रमुख सचिव सह कमिश्नर ट्रांसपोर्ट बनाया गया है। 1994 बैच के नवीन कुमार चौधरी को प्रमुख सचिव सिंचाई और फूड कंट्रोल के साथ ही प्रिंसिपल सेक्रेटरी GAD का प्रभार भी दिया गया है।

2010 बैच की मिताली नामचूम को महिला और बाल विकास विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है। इसी बैच के कृष्ण कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी और पंकज कुमार को कंट्रोलर (W & M) के साथ ही डिप्टी कमिश्नर हेडक्वार्टर बनाया गया है।