Minor IAS Reshuffle At Centre: 1996 बैच के IAS अधिकारी राहुल सिंह बने CBSE के चेयरमैन, निधि छिब्बर बनी नीति आयोग की सलाहकार

1701
CG News
Shortage of IAS Officers

Minor IAS Reshuffle At Centre: 1996 बैच के IAS अधिकारी राहुल सिंह बने CBSE के चेयरमैन, निधि छिब्बर बनी नीति आयोग की सलाहकार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कल रात 6 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। बिहार कैडर के 1996 बैच के IAS अधिकारी राहुल सिंह को सीबीएसई सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
वे निधि छिब्बर के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं जिन्हें सरकार ने अब नीति आयोग का सलाहकार नियुक्त किया है।उनकी रैंक और पे एडिशनल सेक्रेटरी के समान रहेगी।

1994 बैच के असम कैडर के IAS अधिकारी ए पी दास जोशी को डीओपीटी में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। राजीव कुमार मित्तल एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंशियल एडवाइजर एटॉमिक एनर्जी को डायरेक्टर जनरल नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा बनाया गया है। यह कार्य जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है। ज्ञानेश भारती को महिला और बाल विकास विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी और दीपक नारायण को इनफॉरमेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंशियल एडवाइजर बनाया गया है।