Minor IAS Reshuffle In Maharashtra: 6 IAS अधिकारियों के तबादले

1186

Minor IAS Reshuffle In Maharashtra: 6 IAS अधिकारियों के तबादले

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कल रात Minor IAS Reshuffle करते हुए 6 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। नागपुर जिला पंचायत के CEO योगेश कुंभोजकर को अब भंडारा जिले का कलेक्टर बनाया गया है वही नागपुर में टैक्सटाइल्स डायरेक्टर शीतल उगले टेली को सोलापुर का नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है।
भाग्यश्री विस्पुते CEO बुलढाणा को नागपुर जिला पंचायत का CEO और पी शिवशंकर अब नए डायरेक्टर टेक्सटाइल होंगे।
एस राममूर्ति को MMRDA में ज्वाइंट कमिश्नर और एसएम कुर्तकोटी को बुलढाणा जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है।