Minor IAS Reshuffle in MP: मध्य प्रदेश में 5 IAS अधिकारियों के तबादले

1147
CG News
Shortage of IAS Officers

Minor IAS Reshuffle in MP: मध्य प्रदेश में 5 IAS अधिकारियों के तबादले

 

भोपाल: राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 5 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी सचिव जनजाति प्रकोष्ठ राजभवन बाबू सिंह जामोद को अब सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बनाने के साथ ही राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव भी बनाया गया है।

2007 बैच के संजय गुप्ता को एमडी मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम से हटाकर अब सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, 2008 बैच के अपर सचिव PWD दिलीप कुमार को एमडी मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम, 2009 बैच के अमरपाल सिंह अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन और 2016 बैच की संजना जैन उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपसचिव भोपाल गैस त्रासदी, राहत और पुनर्वास विभाग में पदस्थ किया गया है।

बाबू सिंह जामोद द्वारा राज्य योजना आयोग में कार्यभार ग्रहण करने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के अधिकारी मुकेश गुप्ता सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग और प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

IMG 20231008 WA0027