Minor IPS Reshuffle: 6 IPS अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों के SP बदले

297
Major Police Reshuffle:

Minor IPS Reshuffle: 6 IPS अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों के SP बदले

 

कलकत्ता: मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में सरकार द्वारा फिर बदल किया गया है। ममता बनर्जी की सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। तीन जिलों को नए पुलिस अधीक्षक मिले हैं।

*इन जिलों के एसपी बदले* 

रानाघाट जिला पुलिस, एसपी के पद पर आशीष मौर्य को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पुलिस अधीक्षक, आईबी पद पर कार्यरत थे। रानाघाट जिला पुलिस के एसपी पद पर कार्यरत कुमार सनी राज को मुर्शिदाबाद एसपी पद पर तैनात किया गया है। जंगीपुर एसपी के पद पर साव कुमार अमित को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह टीपी साउथ डीसी कोलकाता के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

 *इन आईपीएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी* 

आनंद राय, एसपी जंगीपुर को स्थानांतरित करके सीओ, ईएफआर तीसरी बटालियन सलुआ के पद पर भेजा गया है। अंगशुमन शाह को नारायणी बटालियन कूच बेहार को स्थानंतरित करके को एसएसएफ बैरकपुर के सीओ पद पर नियुक्त किया गया। IPS अधिकारी सूर्य प्रताप यादव, एसपी, मुर्शिदाबाद को भी उनके पद से हटा दिया गया है, उन्हें सीओ नारायणी कूच बेहार के पद पर नियुक्त किया गया है।