
Minor IPS Reshuffle: 7 IPS अधिकारियों के तबादले, 4 जिलों में नए SP पदस्थ
रायपुर: राज्य सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में फेरबदल करते हुए 7 IPS अधिकारियों के तबादला और नई नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। चार जिलों में नए पुलिस अधीक्षक पदस्थ किए गए हैं।
राजनांदगांव के एसपी 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित गर्ग और 2014 बैच के आईपीएस चंद्र मोहन सिंह एसपी मनेद्रगढ़ चिरमीरी को हटा दिया गया है।
सुश्री अंकिता शर्मा एसपी सक्ती को अब राजनंदगांव का एसपी बनाया गया है। यदुवली अक्षय कुमार एसपी कोंडागांव को भी हटा दिया गया है। प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती का और पंकज चंद्रा को कोंडागांव का एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार श्रीमती रतना सिंह को एसपी मनेद्रगढ़ चिरमिरी बनाया गया है।
यहां देखिए राज्य शासन गृह विभाग द्वारा जारी पूरी तबादला सूची-





