Minor Raped: नाबालिग से दुष्कर्म, राजीनामा लेने बनाया दबाव तो नाबालिग ने पी लिया ज़हर, हालत नाज़ुक

284
Minor Raped
Rape of Minors

Minor Raped: नाबालिग से दुष्कर्म, राजीनामा लेने बनाया दबाव तो नाबालिग ने पी लिया ज़हर, हालत नाज़ुक

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत देखने को मिला, जहां पहले तो बकरी चराने गई 13 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की गई, और जब नाबालिग़ ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई, तो आरोपी द्वारा राजीनामा लेने व जान से मारने की धमकी देकर दबाव बनाया जाने लगा, जिससे दहशत में आकर नाबालिग ने जहर निगल लिया, जिसके बाद अब उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

Also Read: मां से हुई कहासुनी के चलते, युवती ने अपनी 2 वर्षीय बेटी और गुरू भाई के साथ नर्मदा नदी के पुल से लगाई छलांग 

नाबालिग की दादी ने आरोप लगाए है कि उसकी नातिन उम्र 13 वर्ष गांव के पास ही बकरी चराने गई थी, जिसके साथ पहले छेड़छाड़ की गई, और दुष्कर्म किया गया, जब नाबालिग ने पूरी घटना परिजनों को बताई तो उनके द्वारा गुनौर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी द्वारा फिर से बच्ची को राजीनामा लेने को डराया धमकाया गया, और एक ज़हर की शीशी भी साथ लाया और कुल्हाड़ी से काटने व ज़हर पिलाकर मारने की धमकी देते हुए ज़हर की शीशी फेंक कर चला गया। आरोपी के द्वारा डराए-धमकाए जाने की वजह दहशत में बच्ची ने जहर का सेवन कर लिया। वहीं ड्यूटी डॉक्टर की मानें तो बच्ची की हालत नाज़ुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गुनौर से पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जहाँ उसकी हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है। हालांकि जानकारी लगने के बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Also Read: Weather Update: आधे MP में आज भी बारिश, बादल, अगले 8 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम!

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, नाबालिग पीड़ित बच्ची की दादी-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, डॉ. प्रदीप गुप्ता (बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, पन्ना)-