Minor Reshuffle Of IAS Officers: मोना को मिला महत्वपूर्ण दायित्व

810

Minor Reshuffle Of IAS Officers: मोना को मिला महत्वपूर्ण दायित्व

गांधीनगर: गुजरात की नई सरकार ने आज 2 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1996 बैच की IAS अधिकारी मोना कंधार को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। वे G20 सम्मिट से संबंधित मीटिंग्स और संबंधित कार्यों को भी देखेंगी।

2000 बैच के IAS अधिकारी मिलिंद तोरवाने को स्टेट टैक्स का चीफ कमिश्नर पदस्थ किया गया है।