
वाहन चैकिंग के दौरान नाबालिग को रोका, पिता ने आकर पुलिस पर तानी राइफल, 3-4 आरोपी गिरफ्तार
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर शहर के महोबा रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान गाड़ी चला रहे नाबालिक को रोकना-टोकने और डांटना भारी पड़ गया। जिसके बाद भारी पर विवाद का मामला सामने आया और पुलिस पर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने घर जाकर मामले को बताया जिसपर बच्चे के परिजन हथियारबन्द होकर आए और ड्यूटी/चेकिंग कर रही पुलिस पर हमला कर दिया।
यहां बच्चे के पिता छोटे राजा मनकारी मौके पर पहुँचे और पुलिस से हाथापाई कर पुलिस पर राइफल तानते हुए हाथापाई कर दी जहाँ महिला पुलिसकर्मी और साथियों ने बीचबचाव किया।
घटना और मामले की जानकारी लगगने पर कोतवाली टीआई अरविन्द्र दांगी और ओरछा रोड टीआई अभिषेक चौबे और पुलिस बल मौके पर पहुँचे जहां उन्होंने छोटे राजा मनकारी सहित उनके साथ आये 3 हमलावर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।





