Minor Student Liked Teacher : टीचर इतनी पसंद आई कि उसकी फर्जी ID बनाई, फिर क्या हुआ!

1004

Indore : राज्य सायबर सेल ने एक टीचर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जब आरोपी का पता लगाया तो पुलिस भी चौंक गई। आरोपी उन्हीं की नौवीं क्लास का नाबालिग स्टूडेंट निकला। उसी ने टीचर की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट किए थे।

जब साइबर सेल पुलिस ने पूछताछ की तो स्टूडेंट ने बताया कि वह टीचर को बहुत पसंद करता था। टीचर से बातचीत करने के लिए ही उसने फर्जी ID बनाई थी।

सांवेर के 9वीं के छात्र से मोबाइल और सिम जब्त की गई है। उसे जब पिता के साथ सेल पर बुलाया गया तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही ये हरकत की थी। स्टेट सायबर सेल के SP जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 16 जून 2021 को स्टेट सायबर सेल जोन इन्दौर पर महिला द्वारा अपने रिश्तेदार के माध्यम से लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक ने बताया कि मेरी रिश्तेदार स्कूल टीचर को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अज्ञात व्यक्ति अश्लील मैसेज भेजकर व उसके अश्लील फोटो एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है।

शिकायत की जांच सब इंस्पेक्टर अंबाराम बारूढ़ एवं कांस्टेबल विक्रांत तिवारी को सौंपी गई। इसके बाद धारा 354 डी एवं 66 सी, 67, 67 आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया। विवेचना इंस्पेक्टर सोनल सिसोदिया द्वारा की गई। विवेचना के दौरान पता चला कि फर्जी इंस्टाग्राम ID सांवेर के नाबालिग स्टूडेंट ने बनाई है। उसके बाद उसे उसके पिता के साथ स्टेट साइबर सेल बुलाया गया। पूछताछ में उसने पिता के सामने कबूल किया कि वही स्कूल टीचर को अश्लील मैसेज भेजता था। वह 9वीं कक्षा का छात्र है। उसने बताया कि स्कूल टीचर को पसंद करता था इसीलिए उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। स्कूली छात्र से मोबाइल एवं सिम जब्त कर ली गई है। छात्र की काउंसलिंग भी की गई।