छतरपुर से खोया नाबालिग छात्र भोपाल में मिला

601

छतरपुर से खोया नाबालिग छात्र भोपाल में मिला

छतरपुर: (नोगांव) सोशल मीडिया की मदद से नौगांव का 13 वर्षीय स्कूली छात्र अर्जुन रावत सकुशल मिल गया है।

आज सुबह जीसीएम कन्वेंट स्कूल से अचानक लापता हो गया था स्कूली छात्र, पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया की मदद से वह भोपाल में मिल गया है। छात्र को खोजने के लिए सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों ने एक मुहिम चलाई थी।

सोशल मीडिया पर फोटो देखकर चाय दुकानदार संचालक ने फोन लगाकर परिजनों को जानकारी दी।

स्कूली छात्र के भोपाल में होने की सूचना पर नौगांव पुलिस सहित परिजन भोपाल रवाना हो गए है।