Minor Thief Caught : नशाखोरी के लिए चोरी करने वाला नाबालिग चोर पकड़ाया

बायपास की कॉलोनियों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

569
arrest

Indore : पुलिस ने बैग चोरी करने वाले एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है। वह नशे का आदी है और इसलिए चोरी भी करता है। पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल बेचने का सुराग मिलने पर पड़ताल की, तो यह नाबालिग हाथ आया, जिसे एक शातिर ने नशे और चोरी की लत लगाई! पुलिस ने बायपास पर चोरी करने वाले गिरोह को भी पकड़ लिया।

एमआईजी पुलिस ने बताया कि 13 जून को जीण माता मंदिर पाटनीपुरा के पास लूट की घटना हुई थी। जिसमें फरियादी का मोबाइल भी था। आरोपियों की तलाश के लिए जांच टीम ने साइबर सेल से मदद ली। इस मोबाइल का आईएमईआई नंबर ट्रेसिंग पर लगाया। जिसके बाद मोबाइल की टॉवर लोकेशन लगातार ग्राम अरलावदा हाटपिपलिया जिला देवास की आ रही थी । इसके बाद टीम हाटपीपल्या रवाना हुई।

यहां मोबाइल चलाने वाला बालकृष्ण नहीं मिला। इस पर पुलिस ने घर वालों को उसे एमआईजी थाना भेजने की बात कही। अगले दिन बाद युवक थाने पर मोबाइल और उसके बिल के साथ पहुंचा। पूछताछ में डालर मार्केट में शादाब पटेल दुकान से खरीदना बताया। शादाब से जब पूछताछ हुई तो उसने गुरु मोबाइल नाम से रोबोट चौराहे पर दुकान संचालित करने वाले राज बिजौरे से खरीदना बताया। उससे पूछताछ हुई तो उसने रोहित उर्फ बाबू एवं एक नाबालिग से खरीदना बताया गया।

मामले में सामने आया कि उक्त मोबाइल चोरी का था वहीं राज बिजोरे ने दुकान का बिल बनाकर डॉलर मार्केट में बेचा था। मामले में जानकारी मिली कि रोहित उर्फ बाबू ने पहले तो नाबालिग को फ्री में नशा देकर उसे नशे का आदी बनाया। बाद में जब उसे लत लग गई तो उसे पूरा करने के लिए उससे चोरी व लूट की वारदात कराने लगा। रोहित पर पूर्व में भी मामले में दर्ज हैं। अभी वह जेल में ही है। पुलिस उसका पीआर लेकर पूछताछ करेगी।