

Minors Beat up Minor : आपसी विवाद में 4 नाबालिग छात्रों ने एक नाबालिग को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज!
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा, SP के दखल के बाद मामला दर्ज!
Gwalior : डबरा तहसील में 10वीं कक्षा के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा। इसके बाद पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट के आरोपी चार लड़कों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया। 10वीं के छात्र की पिटाई करने वाले छात्र भी नाबालिग बताए गए हैं। आरोपियों छात्रों में जिला पंचायत सदस्य का बेटा भी है। छात्र की पिटाई की वजह आपसी विवाद बताया गया है।
ये घटना डबरा देहात थाना अंतर्गत 18 बीघा दर्शन कॉलोनी की है। जहां चार लड़कों ने कमरे में बंद करके 10वीं के छात्र की लात घूंसों और बेल्टों से बेरहमी से पिटाई की। बताया गया कि आरोपियों ने छात्र को किडनैप करके घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना का 1 मिनिट 22 सेकंड का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
पीड़ित छात्र के परिजन एसपी के पास पहुंचे
बताया गया कि वायरल वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो देखने के बाद पीड़ित छात्र के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। लेकिन, उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला सिटी थाने का है। ग्वालियर एसपी के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित छात्र की शिकायत पर चारों आरोपियों को नामजद किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया।
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निरंजन शर्मा का कहना है कि छात्र की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्ष नाबालिग हैं, इसलिए मामले की जांच की जा रही है।