72 घंटे में नाबालिक की हत्या का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार

192

72 घंटे में नाबालिक की हत्या का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार

ALIRAJPUR मध्य प्रदेश के पश्चिम सीमांत जनजातीय बहुल आलीराजपुर जिले के जोबट थाना अंतर्गत ग्राम निमथल में नाबालिग बालक की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है।

मामले में जोबट पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी से जुड़ा बताया जा रहा है।

 

■ नाच-पाटला से लौटकर नहीं पहुंचा घर

▫️ 06 जनवरी 2026 को ग्राम निमथल के झिकरी बयड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात नाबालिग बालक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई जांच में प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला पाया गया। बाद में मृतक की पहचान करण पिता राकेश रावत निवासी ग्राम निमथल के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि करण 04 जनवरी 2026 की रात गांव में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम नाच-पाटला में शामिल होने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा था।

 

■ अंधे कत्ल की गुत्थी ऐसे सुलझी

▫️थाना जोबट में अपराध क्रमांक 12/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने घटनास्थल से रक्तरंजित पत्थर बरामद किया। तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय मुखबिरों से मिली सूचनाओं के आधार पर संदेहियों की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि मृतक को अंतिम बार गांव के ही सुशील के साथ देखा गया था। वहीं, संदेही दिलीप घटना के बाद मोबाइल बंद कर गुजरात फरार हो गया था।

 

■ पूछताछ में उगला सच

▫️संदेही सुशील को हिरासत में लेकर जब मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने दिलीप और कैलाश के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिगरेट और ताड़ी पिलाने के बहाने करण को गांव के बाहर ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में हत्या के पीछे तीन मुख्य कारण सामने आए। मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी दिलीप के परिजनों के खिलाफ ग्राम पंचायत में गवाही देना। मृतक के पिता और आरोपी सुशील के परिवार के बीच पुराना घरेलू विवाद। ट्रैक्टर व्यवसाय से जुड़ी आर्थिक प्रतिस्पर्धा के कारण उत्पन्न द्वेष सामने आया है।

■ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी जोबट रविन्द्र राठी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस अंधे कत्ल को सुलझाया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वास्कले, उप निरीक्षक गोविन्द कटारे, आरक्षक गजेन्द्र, मनीष, चैनसिंह, रवि मिनावा एवं सायबर सेल अलीराजपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी सुशील की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

■ तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में

▫️ पुलिस की तत्काल और सटीक कार्रवाई से तीनों आरोपी सुशील पिता हेमता रावत, दिलीप पिता सेकड़ीया गाडरिया एवं कैलाश पिता केसीया डुडवे अब पुलिस हिरासत में हैं। मामले में अग्रिम वैधानिक विवेचना जारी है।