योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में हुआ मिर्ची यज्ञ

1536

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी विधानसभा चुनाव में जीत की कामना से उज्जैन के भैरवगढ़ रोड पर स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी धाम मंदिर में भर्तृहरि गुफा के पीर योगी महंत रामनाथ महाराज ने मिर्ची की आहुतियां डालते हुए हवन किया । पीर येागी महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत समाज से है और एक जन सेवक के रूप में देश में कार्य कर रहे हैं। वे नाथ सम्प्रदाय के भी प्रमुख है।

योगी आदित्यनाथ से उनका सीधा संबंध होने से यूपी चुनाव में उनकी जीत के लिए यहां मां बगलामुखी के धाम में विशेष हवन, पूजन अनुष्ठान किया गया है। हवन में एक क्विंटल मिर्ची व कई प्रकार की दुर्लभ औषधियों का प्रयोग किया गया। 5 पंडितों ने मंत्रोच्चार कर विधि-विधान से यह हवन कराया है । इसके पश्चात उन्होंने स्वयं मां बगलामुखी से योगी आदित्यनाथ जी की जीत के लिए प्रार्थना की है।