Misappropriation of MP Funds : BJP सांसद ने सांसद निधि से घर बनाया, बेटे की शादी की, कुछ राशि पार्षदों को भी दी!

उन्होंने यह भी कहा कि कई सांसदों ने पूरी राशि निजी कामों पर ही खर्च की!

742

Misappropriation of MP Funds : BJP सांसद ने सांसद निधि से घर बनाया, बेटे की शादी की, कुछ राशि पार्षदों को भी दी!

 

Hyderabad : सांसदों को मिलने वाली सालाना ढाई करोड़ की सांसद निधि का सांसद क्या उपयोग करते हैं, इसे लेकर सबकी अलग-अलग राय होगी। लेकिन, तेलंगाना के एक भाजपा सांसद ने सांसद निधि की राशि का असल उपयोग बता दिया कि उन्हें जो ढाई करोड़ रुपए मिले थे, उसका उन्होंने क्या किया!

तेलंगाना के इस भाजपा सांसद सोयम बापू राव ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्होंने सांसद निधि का इस्तेमाल निजी कामों में किया। सोयम बापू ने कहा कि फंड के ढाई करोड़ रुपए आए थे। जिसमें से कुछ रकम क्षेत्र के पार्षदों को दी। ये नहीं कहा कि विकास कार्यों के लिए दी या निजी रूप से दी गई।
उन्होंने कहा कि मेरे पास निर्वाचन क्षेत्र में मकान नहीं था, मैंने उस फंड से अपना घर बनाया। इसी पैसे से मैंने अपने अपने बेटे की शादी भी की। सांसद ने कहा कि पहले कई सांसदों ने पूरा फंड अपने निजी कामों में खर्च किया, लेकिन आज पार्टी के कुछ नेता मेरी आलोचना कर रहे हैं। शायद उन्हें पता नहीं है कि मुझसे पहले अन्य लोगों ने भी इस फंड का किस तरह इस्तेमाल किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। यह जानकारी नहीं मिली चला कि यह कार्यक्रम कब और कहां हुआ।

IMG 20230622 WA0012

क्या होती है सांसद निधि
यह योजना साल 1993 में शुरू हुई थी। जिसमें सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए फंड दिया जाता है। शुरुआत में सांसद को 5 लाख रुपए दिए जाते थे। 1994-94 में सांसद निधि योजना में खर्च की सीमा एक करोड़ रुपए की गई। वहीं, 1989-99 में इसे बढ़ाकर 2 करोड़ और 2011-12 में पांच करोड़ रुपए सालाना कर दिया गया।