व्यापारियों के साथ अभद्रता और मारपीट: TI लाइन अटैच

729

व्यापारियों के साथ अभद्रता और मारपीट: TI लाइन अटैच

बड़वानी: जिले के पलसूद थाना प्रभारी पर स्थानीय व्यापारियों के साथ अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। मामले में एसपी ने TI सौरभ बाथम को लाइन अटैच कर दिया है।

पलसूद निवासी व्यापारी कमलेश धनगर ने बताया कि TI सौरभ बाथम सोमवार रात को स्टाफ के साथ गस्त पर निकले थे।इस दौरान व्यापारियों से दुकानें बंद करवाने को लेकर TI ने अभद्रता करी, वही व्यापारी और नगर परिषद के एक कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस कर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट करने की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामले में व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए TI पर कार्रवाई कर हटाने की मांग करी।

मामले की गंभीरता को देख राजपुर SDOP आयुष अलावा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा कर कार्रवाई का भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया।
SDOP ने बताया कि SP पुनीत गेहलोद ने पलसूद TI सौरभ बाथम को तत्काल प्रभार से हटाते हुए लाइन अटैच किया है। निरीक्षक अलका मेनिया को पलसूद TI का प्रभार दिया गया है।

TI पर लगे आरोप को लेकर ये स्थिति क्यों और कैसे निर्मित हुई, ये जांच का विषय है। जांच के बाद जो भी उचित होगा, कार्रवाई की जायेगी।

बाईट- कमलेश धनगर (व्यापारी)
बाईट- आयुष अलावा (SDOP राजपुर)