

Misbehavior of Toll Employees : टोल कर्मचारियों ने एक परिवार के युवकों और महिलाओं से मारपीट की, 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में!
Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर रोड़ नेशनल हाइवे पर
टोल टैक्स कर्मचारीयों ने एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए बदसलूकी की। इसका वीडियो वायरल हुआ। इस संबंध में पुलिस ने फरियादी से संपर्क कर शिकायत हेतु आग्रह किया किंतु किसी भी व्यक्ति द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
बाद में इंगोरिया पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की गई। टोल के संचालक एवं कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू सिंह (35) पिता अर्जुन सिंह राठौर निवासी खरसोद खुर्द, थाना इंगोरिया, हर्षवर्धन सिंह पिता हेमचंद सिंह राठौर, निवासी भाटपचलाना, संदीप (26) पिता मोहनलाल चौधरी निवासी भीड़ावद, थाना बड़नगर, रणवीर (28) पिता विश्वनाथ उमठ, निवासी तालेन, जिला राजगढ़, विजेन्द्र पिता रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, निवासी तालेन के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया!