Mischief of Constable : शराब के नशे में आरक्षक का उत्पात, MLA के लिए अभद्र भाषा उपयोग की!

733

Mischief of Constable : शराब के नशे में आरक्षक का उत्पात, MLA के लिए अभद्र भाषा उपयोग की!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chatarpur : एक आरक्षक द्वारा शराब के नशे में वर्तमान भाजपा विधायक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। आरक्षक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। पुलिस आरक्षक प्रमोद अहिरवार ने शराब के नशे में चंदला विधायक राजेश प्रजापति को गालियां दी। वीडियो में वे एटीएम से पैसे निकालते हुए अभद्र भाषा बोल रहे हैं।

वीडियो में पुलिस आरक्षक (526) प्रमोद अहिरवार शराब के नशे में चंदला से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को गाली देते दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी लवकुशनगर की रिपोर्ट पर आरक्षक प्रमोद अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है।

पूर्व में भी इस आरक्षक ने शराब के नशे में वर्दी पहनकर इस तरह की अन्य हरकतों को अंजाम दे चुका है। उसके उत्पात मचाते हुए वीडियो भी सामने आए और वायरल हुई थे। इस आरक्षक के खिलाफ कई जांचें लंबित हैं।