मिश्रा इंदौर के और मकरंद भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे

865
Police Commissionerate System

 

भोपाल: राज्य शासन ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद इंदौर और भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर के नाम तय कर लिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनारायण चारी मिश्रा इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे। इसी प्रकार मकरंद देउस्कर होंगे भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर।

मकरंद वर्तमान में मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी हैं। हरीनारायण चारी मिश्रा वर्तमान में इंदौर के IG हैं।