Miss Universe 2023: भारत की श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीत सकी!

निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीता!

1790

Miss Universe 2023: भारत की श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीत सकी!

Al Salwador : भारत की सुंदरी श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीत सकी। वे टॉप 10 की लिस्ट में भी नहीं आ सकी। लोग बड़ी उम्मीद से इस खिताब इंतजार कर रहे थे, मगर को इस साल भी निराशा हाथ लगी है। इस बार मिस निकारगुआ के सिर का ताज सजा है। मिस इंडिया यूनिवर्स श्वेता शारदा से सभी को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, उन्होंने निराशा हाथ लगी।

भारत की ओर से इस कॉम्पटीशन में श्वेता शारदा प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं। तमाम कंटेस्टेंट्स को हराने के बाद श्वेता ने टॉप 20 लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। टॉप 10 लोगों के फाइनल राउंट की लिस्ट सामने आई तो उसमें में भारत का नाम नहीं था। श्वेता शारदा फाइनल राउंड के लिए बीट नहीं कर पाईं और इसी के साथ एक बार फिर भारत का मिस यूनिवर्स बनने का सपना टूट गया। टॉप 3 में थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और निकारागुआ की मॉडल्स ने जगह बनाई। इनमें मिस निकारगुआ ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। संयुक्त राज्य अमेरिका के आर’बोनी गेब्रियल से ताज और सैश प्राप्त किया।

IMG 20231119 WA0041

भारत और पाकिस्तान दोनों बाहर

इस स्पर्धा में स्विमसूट प्रतियोगिता के बाद टॉप 10 फाइनलिस्टों की घोषणा कर दी गई। बोल्ड ग्लिटर स्विमसूट में भारत की श्वेता शारदा और बुर्किनी में पाकिस्तान की एरिका रॉबिन गाउन प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए स्विमवीयर चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। पाकिस्तान की एरिका रॉबिन ने अपने धर्म और देश की मान्यताओं का सम्मान करने के लिए नॉर्मल बिकनी के बजाय पूरी तरह से ढके हुए हल्के गुलाबी रंग के ढीले गाउन में स्विमसूट प्रतियोगिता में पहुंचीं।

 

हरनाज के सिर सजा था ताज

भारत के नाम यह ताज साल 2021 में हरनाज संधू के सिर सजा था। इसके बाद से पिछले दो साल से भारत इस खिताब को जीतने में चूक रहा है। इस साल भारत की श्वेता शारदा से ताज की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फाइनल राउंड के लिए वह भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। हरनाज संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था।

 

पहली विजेता थीं सुष्मिता सेन

भारत की तरफ से सबसे पहले सुष्मिता सेन ने इस खिताब को अपने नाम किया था। सुष्मिता सेन ने फिलीपींस के मनीला में आयोजित मिस यूनिवर्स 1994 प्रतियोगिता में भारत के लिए खिताब जीता था। 21 मई 1994 को उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया और उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। ये जीत इसलिए भी बड़ी थी क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय ने ये खिताब अपने नाम नहीं किया था।