Mount Annapurna of Nepal से लापता हुई भारत की पर्वतारोही बलजीत कौर मिली

930
Mount Annapurna of Nepal
माउंटेन गर्ल के नाम से मशहूर हिमाचल के सोलन जिले की बलजीत कौर के जीवित मिलने की सुकून देने वाली खबर मिल रही है।

हिमाचल की बेटी बलजीत कौर मौत को मात देकर वापस लौट आई है। बलजीत कौर को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी से सफलता पूर्व रेस्क्यू कर लिया गया है। हिमाचल के सोलन जिले की रहने वाली बलजीत कौर को हेलीकॉप्टर के जरिये अन्नापूर्णा बेस कैंप पर लाया गया है। बलजीत को अब यहां से अब काठूमांडू के अस्पताल में ले जाया जाएगा। जहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की पर्वतारोही बलजीत कौर का पता लगा लिया गया है.दरअसल, कल यानी 17 अप्रैल को खबर आई थी कि वो नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा के कैंप IV के ऊपर समिट पॉइंट से नीचे आते समय लापता हो गई हैं. लेकिन अब जानकारी है कि 7300 मीटर की ऊंचाई पर वो जिंदा मिली हैं.

बिना सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गईं हैं बलजीत, रेस्क्यू टीम का मिशन - Republic Bharat

28 साल की बलजीत हिमाचल के सोलन के पास प्लास्ता पंजरोल गांव से है. वो एक महीने के अंदर 4 बार 8000 मीटर की चोटी पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही है. सोमवार को उसका रेडियो कॉन्टैक्ट चला गया था.

उसने तुरंत मदद का रेडियो सिंगल भेजा, इसके बाद मंगलवार सुबह उसे सर्च करने का एरियल सर्च मिशन शुरू किया गया. जल्दी है सर्च टीम को उसकी लोकेशन मिल गई और फिर वहां से उसे एयर लिफ्ट कर लिया गया.

baljeet kaur 99581848

इस चढ़ाई का आयोजन जिस कंपनी ने कराया उसके अध्यक्ष पसांग शेरपा ने कहा कि बलजीत कैंप IV के ऊपर से लापता हो गई थी. ऐसा तब हुआ जब वो ऊपर से नीचे उतर रही थी. उसने सप्लीमेंटल ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना चोटी पर चढ़ाई की थी.

बलजीत के रेस्क्यू पर कंपनी ने हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बलजीत कौर को पहाड़ से एयर लिफ्ट कर लिया गया है और वो अन्नपूर्णा बेस कैंप में सुरक्षित पहुंच गई है. उसे काठमांडू में मेडिकल चैकअप के लिए ले जाया जाएगा. उसकी उपलब्धि शानदार हैं और हम उसके साहस, शक्ति और दृढ़ संकल्प की तारीफ करते हैं.